Hindi News

indianarrative

VIDEO: NASA ने दिखाया धरती का ऐसा नज़ारा, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

VIDEO: NASA ने दिखाया धरती का ऐसा नज़ारा, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

VIDEO: ब्रह्मांड के बार में जानना, समझना और पढ़ना एक रहस्य के बारे में खोज करने जैसा है. नासा का इंस्टाग्राम हैंडल उन लोगों के लिए एक खजाना है जो इस रहस्य की गहराई में गोता लगाना चाहते हैं. अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के इंस्टाग्राम हैंडल से नियमित रूप से आकर्षक वीडियो और फोटो शेयर किया जाता है. हाल ही में स्पेस एजेंसी ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पृथ्वी को एक अलग एंगल से दिखाता है. वीडियो देख आप भी रोमांच से भर उठेंगे. संभवत: वीडियो देख आप एक अलग ही दुनिया में खो जाएंगे.NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए नासा ने लिखा ‘देखिए जैसे जैसे दुनिया गुजरती है, सचमुच. वे लोग जो हमारे गृह ग्रह को एक अलग एंगल से देखने के दुर्लभ अवसर के लिए पृथ्वी की कक्षा में गए हैं, उनका कहना है कि अंतरिक्ष में यह नीला संगमरमर वास्तव में काफी सुंदर और रोमांचकारी है जब इसे 250 मील सीधे ऊपर से देखा जाता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

कैप्शन में नासा ने इस वीडियो के बारे में और भी जानकारी दी. नासा ने कहा ‘अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन वीडियो को मार्च 2022 और मार्च 2023 के बीच अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियान 67 और 68 के दौरान कैप्चर किया गया था.’ नासा ने यह भी बताया कि ISS 409 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करता है. यह 90 मिनट में पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करता है.कैप्शन में आगे लिखा है ‘आप अपने आप को एक घंटे की ड्यूटी की छुट्टी के साथ एक स्टेशन क्रू मेंबर के रूप में कल्पना करें. वैसे में खिड़की से बाहर देखने से बेहतर कुछ हो सकता है भला.’ पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2000 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं. इस अद्भुत और आश्चर्यजनक वीडियो देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो गए और खुद को इस वीडियो पर टिप्पणी करने से नहीं रोक पाए.