Hindi News

indianarrative

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर बैठी जांच, अब होगा एक्शन

WhatsApp Privacy Policy

कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अपने जांच महानिदेशालय (डीजी) को लोकप्रिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की नई निजता नीति की जांच करने का निर्देश दिया है। सीसीआई ने कहा है कि ऐसा लगता है कि नई पॉलिसी को अपडेट करने के नाम पर व्हाट्सऐप ने अपने 'शोषक और विभेदकारी' व्यवहार के जरिए प्रथम दृष्टया प्रतिस्पधा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
 
खबरों की माने तो CCI ने व्हाट्सऐप के प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कमीशन ने WhatsApp को Breach of Anitrust Law का आरोपी माना है। खबरों की माने तो CCI ने अपनी 21 पेजों के आदेश में कहा है कि जांच टीम दो महीनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में सीसीआई काफी गंभीर है।
 
कमीशन ने अपने जांच में कहा है कि,  व्हाट्सऐप द्वारा फेसबुक के दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करना बेमानी है। प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्स से स्वेच्छा से अनुमति देने का प्रावधान नहीं है। कमीशन ने व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी पारदर्शी नहीं पाया है।
 
गौरतलब हो कि, व्हाट्सएप ने जनवरी के पहले हफ्ते से ही भारत समेत पूरी दुनिया में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी थोपने का प्रोसेस शुरू किया था। इस नई पॉलिसी को न मानने का प्रावधान नहीं था। व्हाट्सएप ने यूजर्स को साफ कहा था कि अगर आपने नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो मैसेजिंग ऐप को यूज नहीं कर पाएंगे।