गूगल की सहयोगी कंपनी एलफाबेट 500से ज्यादा कर्मचारियों ने सीईओ सुंदर पिचाई को ओपन लेटर लिखकरसेक्सुअल हैरेसमेंट रोकने और सेक्सुअल हैरेसमेंट में शामिल कर्मचारी को दण्डित करने की मांग की है। एलफाबेट के कर्मचारियों के इस ओपन लैटर से दुनिया भर में खलबली मच गई है।
इस लैटर में सुंदर पिचाई से कहा गया है कि एचआर को इस संबंध में बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अपने सहकर्मियों से ऐसा शर्मनाक हरकत करने वाले शख्स को लीडरशिप रोल से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस मामले में गूगल के प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी से कहा है कि हम इस मामले की संवेदनशीलता को समझ रहे हैं और जल्दी ही कार्रवाई भी करेंगे।
ध्यान रहे, गूगल की एक पूर्व इंजीनियर ऐमी नीटफेल्ड ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि गूगल में सेक्सुअल हैरेसमेंट का एक लंबा इतिहास है। यहां सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार को या तो सिर्फ बर्दाश्त करना होता या फिऱ उसे नौकरी छोड़कर घर बैठना पड़ता
कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि Alphabet में वर्कप्लेस हरैसमेंट का इतिहास रहा है। एंड्रॉयड मोबाइल सॉफ्टवेयर के क्रिएटर एंडी रूबिन पर महिलाओं को ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था, एंडी रूबन को पनिशमेंट देने के बजाए भारीभरकम पैकेज देकर पुरस्कृत कर दिया गया।
इस खत में जोर देकर कहा गया कि यौन उत्पीड़न और उत्पीड़कों के संरक्षण के विरोध मेंहजारोंअल्फाबेट वर्कर्स होने के बाद भी, अल्फाबेट नहीं बदला है, और Google वॉकआउट के किसी भी डिमांड को पूरा नहीं किया गया। इसमें आगे कहा गया कि अल्फाबेट वर्कर्स दुर्व्यवहार से मुक्त वातावरण में काम करने के अधिकार के हकदार हैं।