<p id="content">भारतीय बल्लेबाजों ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन कर दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के साथ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छा सामना किया।</p>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-1st-test-watch-ricky-ponting-predicts-prithvi-shaws-mode-of-dismissal-moments-before-the-opener-is-cleaned-up-21756.html">Watch Video: पोंटिंग ने पहले कर दी थी पृथ्वी शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी</a>
बाकी के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट लिए। टीम के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। स्टम्प्स की घोषणा तक रविचंद्रन अश्विन 19 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा नौ रन बनाकर नाबाद हैं।
कोहली ने 180 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (42) के साथ 88 और चेतेश्वर पुजारा (43) के साथ 68 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने एक-एक सफलता हासिल की।.