Hindi News

indianarrative

ईशान किशन के साथ “हिटमैन” रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपन, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग XI

Rohit sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें बढ़त बनाना चाहेंगी। इस मैच में भारत कुछ बदलाव कर सकता है। दो मैच बाहर बैठे रोहित शर्मा की आज टीम में वापसी हो सकती है। रोहित को पिछले दो मैचों में आरम दिया गया था। ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ 32 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत को बेखौफ बल्लेबाजी के नए फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया।

भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी, हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। ऐसे में केएल राहुल को उनके लिए जगह बनानी होगी, जो दोनों पारियों में नाकाम रहे। भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही कॉम्बिनेशन तलाशने का होगा।

दूसरी ओर चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सके मार्क वुड की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमण प्रभावी नहीं लगा. कप्तान इयोन मॉर्गन ने हालांकि कहा कि वह अगला मैच खेलेंगे। इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय फॉर्म में हैं और लगातार दो मैचों में रन बनाए हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड: जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरन, मोईन अली,मार्क वुड, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर