Hindi News

indianarrative

AUS vs IND 4th Test: आखिरी 'जंग' में ये 6 खिलाड़ी कंगारुओं पर करेंगे वार!

AUS vs IND 4th Test: आखिरी 'जंग' में ये 6 खिलाड़ी कंगारुओं पर करेंगे वार!

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावसकर ट्रोफी का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा। यह सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। दोनों टीमों ने 1-1 टेस्ट जीता है। ऐसे में आखिरी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच होगा। ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा सहित कई मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हैं इसक बावजूद भारतीय टीम मेजबान पर भारी पड़ सकती है।

<strong>6 भारतीय खिलाड़ी, जो कंगारुओं पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में सक्षम हैं</strong>

<strong>हिटमैन रोहित शर्मा</strong>

चोट के बाद लौटे भारतीय टीम के उपकप्तान सिडनी टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाकर फॉर्म में आ चुके हैं। ब्रिस्बेन में अगर वह मैदान पर टिक गए तो कंगारू की खैर नहीं होगी।

<strong>शुभमन गिल</strong> युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी तक अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, वह उसे बड़ी पारी में तब्दिल नहीं पाए हैं। ब्रिस्बेन में उनके पास जौहर दिखाने का एक अच्छा मौका होगा।

<strong>अजिंक्य रहाणे</strong>
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान के तौर पर सराहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने इस दौरे पर मेबलर्न में शतक बनाया था। भारतीय क्रिकेट फैंस को आखिरी टेस्ट में भी उनसे वैसे ही कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।

<strong>हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन</strong>
अपनी खौफनाक स्पिन से विपक्षी को डराने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर साबित किया कि बल्लेबाजी के मोर्चे पर भी उनका कोई जवाब नहीं। सिडनी की तरह ही चौथे मैच में भी उनके कंधे पर उम्मीदों का बोझ होगा।

<strong>मोहम्मद सिराज</strong>
जसप्रीत बुमराह अगर नहीं खेलते हैं तो पिता के निधन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में रुकने वाले सिराज के कंधे पर काफी जिम्मेदारी होगी। उनके पास बोलिंग की अगुवाई करने और खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। आईपीएल में अपनी खौफनाक यॉर्कर से दिग्गजों के हौसले पस्त करने वाले टी. नटराजन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। यह गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में किसी भी बल्लेबाज को हैरान करने में माहिर है।

&nbsp;.