Hindi News

indianarrative

छह साल की बच्ची का बैटिंग टैलेंट देख बड़े से बड़े क्रिकेटर हुए फैन, पिता ने बताया क्यों थमाया हाथ में बल्ला

छह साल की बच्ची का बैटिंग टैलेंट देख बड़े से बड़े क्रिकेटर हुए फैन

भारत में क्रिकेट का कितना जुनून है यह बताने की जरूरत नहीं है, यहां पर बच्च से लेकर बूढ़े तक क्रिकेट के दिवाने हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरस हो रहा है जिसमें एक छह साल की बच्ची ऐसे ऐसे शॉट लगा रही है कि बड़े से बड़े दिग्गज तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। इस नन्ही बच्ची के कारनामे देखकर हर कोई दंग रह गया।

केरल के कोझिकोड की रहने वाली 6 साल की नन्ही महक फातिमा जब हाथ में बैट लेकर उतरती है तो उसके शॉट देखकर लोगों को यकीन ही नहीं होता कि ये एक छोटी सी बच्ची के कारनामे हैं। सोशल मीडिया पर भी फातिमा का बैटिंग स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा है। महक फातिमा को बैटिंग करते देख बड़े-बड़े खिलाड़ी हक्के-बक्के रह जाते हैं। उसके स्टाइल और स्किल को देखकर किसी को यकीन ही नहीं होता कि वो महज 6 साल की है।

क्रिकेट में महक की रूचि तब जागी जब उसने पिता को अपने तीन साल के भाई को खेल सिखाते देखा, जिसके बाद नन्ही महक ने अपने पिता से सवाल किया कि क्या वो उसे सिर्फ इसलिए बैटिंग नहीं सिखा रहे हैं क्योंकि मैं एक लड़की हूं। मासूम महक की ऐसी बातें सुनने के बाद पिता ने उसे भी क्रिकेट खेलना सिखाया और आज उसका टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है।

 

महक फातिमा की वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें वो हर बॉल पर परफेक्ट शॉट लगा रही है। उनके इस स्कील की तरीफ खेल जगत से लेगर हर तरफ छाई हुई है। यहां तक की क्रिकेटर मिताली राज ने लिखा कि 'महक फातिमा के पास उनका समर्थन और आशीर्वाद दोनों हैं, और खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक सभी छोटी लड़कियों को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता है। अनुभवी बल्लेबाज ने तब महक फातिमा के माता-पिता से उन्हें किसी भी सहायता की आवश्यकता के बारे सीधे मैसेज करने के लिए आग्रह किया।