Hindi News

indianarrative

एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ और साहा को मिली जगह

एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ और साहा को मिली जगह

<p id="content">Australia vs India 1st Test: <strong>एडिलेड टेस्ट</strong> के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम-11 में पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा को मौका दिया है। एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल और ऋषभ पंत नहीं हैं। चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला डे-नाइट होगा। इस मैच के बाद विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।</p>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-adelaide-test-aaron-finch-suggests-australian-test-players-to-be-cool-against-virat-kohli-21511.html">कोहली के खिलाफ ‘कूल’ रणनीति अपनाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम</a>

पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म को देखते हुए उम्मीद थी कि शुभमन गिल को पदार्पण करने का मौका मिलेगा लेकिन टीम प्रबंधन ने शॉ के साथ जाने का फैसला किया। वह मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। सलामी बल्लेबाज के लिए भारत के पास लोकेश राहुल का भी विकल्प था, लेकिन लंबे समय से टेस्ट न खेलने वाले राहुल को टीम ने बेंच पर ही रखने का फैसला किया।

वहीं पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में शतक जमा कर विकेटकीपर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी। वह पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम में थे। इसलिए लग रहा था कि टीम प्रबंधन उनके साथ जाना चाहेगा, लेकिन टीम ने साहा के अनुभव को पसंद किया।

रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक स्पिनर टीम में है। टीम ने कई बार पहले ही यह संकेत दिए थे कि अश्विन टीम में स्पिनर के रूप में पहली पसंद होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उमेश यादव तीसरे तेज गेंदबाज हैं। यहां मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी जगह बनाने से चूक गए।

<strong>भारतीय टीम :</strong> विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।.