Adelaide Test में टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर भी है। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस निराशाजनक अंत के साथ विराट ने वर्ष 2020 का अंत बिना शतक लगाए किया। कोहली ने इस वर्ष एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया। 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। इस वर्ष कोहली का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 89 रहा। Adelaide Test की पहली पारी में विराट कोहली शतक के नजदीक पहुंच रहे थे। लेकिन 74 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे।
<a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/adelaide-test-india-all-out-on-36-runs-21895.html">एडिलेड टेस्टः 36 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, बना शर्मनाक रिकॉर्ड</a>
हालांकि इस स्थिति के लिए वैश्विक महामारी कोरोना भी जिम्मेदार है। जिसके कारण ज्यादा क्रिकेट इस वर्ष नहीं खेली गई। कोहली ने 2020 में 9 एकदिवसीय मैच, 3 टेस्ट मैच और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय ही खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।
एडिलेड ओवल डे नाइट टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे। कोहली पिता बनने वाले हैं वो पितृत्व अवकाश पर रहेंगे। एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में तीन और मैच खेलने हैं।
.