Hindi News

indianarrative

24 घंटे में सूर्य कुमार ने टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने का दिया जवाब

24 घंटे में सूर्य कुमार ने टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने का दिया जवाब

क्रिकेट में एक कहावत है, 'खिलाड़ी को नहीं उसके बल्ले को बोलना चाहिए'। सूर्य कुमार यादव एक ऐसा प्लेयर जिसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यादव ने अपने आप को साबित भी किया है, लेकिन फिर भी नेशनल टीम में जगह नहीं मिल पा रही। सूर्य को इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन टीम में जगह नहीं मिलने का जवाब सूर्य ने नहीं बल्कि उनके बैट ने दिया। आईपीएल में बुधवार रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में सूर्य कुमार जीत के हीरो रहे। सूर्य ने नाबाद 79 रन की पारी खेलकर अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई।

सूर्य कुमार यादव ने जैसे ही आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका मारकर एमआई को जीत दिलाई, उन्होंने डगआउट की ओर इशारा किया। इस इशारे का मतलब था कि मुझमें भरोसा रखिए, ये इशारा उन चयनकर्ताओं के लिए था जो उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

24 घंटे में ही सूर्य ने टीम में शामिल नहीं किए जाने का जवाब सेलेक्टर्स को दे दिया। महज 43 गेंदों में इस बल्लेबाज ने 79 रन की धाकड़ पारी खेली। जिसमें दस शानदार चौके और तीन आतिशी सिक्स शामिल थे। अकेले दम पर सूर्य कुमार ने मुंबई इंडियंस को जीत तक पहुंचा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 165 रनों की चुनौती रखी। जिसे मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच विजयी पारी के बाद सूर्य ने कहा, 'मैंने लॉकडाउन में काफी मेहनत की है। पहले मैं लेग स्टम्प पर ज्यादा शॉट लगाता था। मुझे नंबर-3 पोजिशन पसंद है, मैं मैच खत्म करना चाहता था। इसलिए मैं प्रयास से खुश हूं।'.