हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब सुशील ने तिहाड़ प्रशासन से टीवी की मांग कर दी है। इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को जेल प्रशासन को लेटर लिखा है। सुशील ने बताया है कि जेल में अकेले रहते हुए उनका मन नहीं लग रहा है। ऐसे में अगर उन्हें टीवी मिल जाता है, तो उनका मन भी लगना शुरू हो जाएगा।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहलवान सुशील द्वारा टीवी की मांग किए जाने का यह मामला तिहाड़ जेल हेडक्वॉर्टर के अधीन पहुंच गया है। जहां इस पर विचार करके फैसला लिया जाएगा। आने वाले दिनों में अगर जेल प्रशासन को उनकी जरूरत और सुरक्षा के लिहाज से लगा कि उन्हें टीवी की सुविधा दे देनी चाहिए, तो संभव है कि उन्हें टीवी दे दिया जाए।
एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट वाले मामले में सूत्रों का कहना है कि फिलहाल, जेल में उन्हें जो खाना दिया जा रहा है। वह उनके वजन और सेहत के हिसाब से एकदम पर्याप्त है। खाने को लेकर उन्होंने जेल प्रशासन से कोई नई मांग नहीं की है। हालांकि, उनकी खाने की अधिक खुराक को देखते हुए उन्हें जो एक्स्ट्रा रोटियों और सब्जी की जरूरत पड़ती है। वह अन्य कैदियों की तरह उन्हें भी मुहैया करा दी जाती हैं। क्योंकि, कुछ कैदी कम खाना खाते हैं तो उनका खाना ऐसे कैदियों को भी कई बार दे दिया जाता है। जिनकी खुराक कुछ अधिक होती है, ताकि खाना बर्बाद ना हो। सूत्रों का कहना है कि जेल के अंदर जिम की सुविधा नहीं होने के चलते वह मंडोली जेल की तरह ही तिहाड़ जेल मे भी अपने सेल में रहते हुए हर दिन दंड-बैठक लगा रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल में शिफ्ट हुए हैं सुशील कुमार
बता दें कि मंडोली जेल नंबर-15 से उन्हें कुछ दिन पहले ही तिहाड़ की जेल नंबर-2 में शिफ्ट किया गया है। यहां भी उन्हें अलग सेल में रखा गया है। जिसमें वह अकेले हैं। वैसे, सेल में 3 या इससे भी अधिक कैदियों को रखा जा सकता है, लेकिन उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अकेले ही सेल में रखा गया है।