Hindi News

indianarrative

न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम के वापस जाने से तिलमिलाय Pakistan,पाक गृहमंत्री ने बताया साजिश

न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम के वापस जाने से तिलमिलाय Pakistan

न्यूजीलैंड का पूरा पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी थी। और इसकी शुरुआत रावलपिंडी में वनडे सीरीज से होनी थी लेकिन, सरकारी सुरक्षा अलर्ट के बाद कीवी टीम ने दौरे को गद्द कर दिया। इसपर अब पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है और पाक क्रिकेटों के साथ साथ पाकिस्तान के मंत्री भी अलग-थलग हुए पड़े हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के गृह मंत्री तक ने इसपर तिलमिला गए हैं और इसे साजिश बताया है।

न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है और देश के पूर्व क्रिकेटरों के साथ साथ मंत्री भी कीवी टीम को कोसने लगे हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड के पकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे एक साजिश है।

अपने एक बयान में शेख राशिद ने साजिश के लिए जिम्मेदार देश का नाम लेने से इनकार करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र में शांति के लिए हमारे कोशिशों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। न्यूजीलैंड के सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें खतरे को लेकर बताया, लेकिन जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने खतरे के बारे में ब्योरा मांगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। न्यूजीलैंड ने इकतरफा फैसला करते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है।

न्यूजीलैंड द्वारा दौरे को रद्द किए जाने के पीछे भारतीय साजिश को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नाम मुझे ठीक नहीं है। हम जिम्मेदार देश हैं, हम पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली चाहते हैं। हम क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन हैं। हम वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, यह पाकिस्तान की छवि को खराबी करने की कोशिश है। बता दें कि, पाकिस्तानी मीडिया में साजिश के पीछे भारत का नाम आने से शेख राशिद को इस वक्त पाकिस्तानी मीडिया जमकर ट्रोल कर रही हैं।

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा और पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी तक इस दौरे से झल्ला उठे हैं। रमीज राजा ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा दृष्टिकोण अपनाने का आरोप लगाया है। शोएब अख्तर ने तो लंबा चौड़ा ट्ववीट कर कीवी खिलाड़ियों पर गुस्सा दिखा चुके हैं और यह कह चुके हैं कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के क्रिकेट का अंत कर दिया।