Hindi News

indianarrative

राशिद खान और मोहम्मद नबी IPL 2021 खेलने UAE जाएंगे या नहीं, देखिए BCCI ने क्या कहा?

राशिद खान और मोहम्मद नबी IPL 2021 खेलने UAE जाएंगे या नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के दो धुरंधर क्रिकेटर्स खेलते शामिल हैं। तालिबान का अफगानिस्तान का कब्जा हो चुका है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या IPL 2021 के दूसरे फेस में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमें के लिए ये खिलाड़ी खेल पाएंगे? पहले राशिद खान हैं और दूसरे मोहम्मद नबी और दोनों ही हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। तालिबान के क्रूरता को लेकर राशिद खान पहले ही दुनिया के नेताओं अफगानिस्तान की मदद की गुहार लगा चुके हैं, उनके साथ ही नबी ही दुनिया के नेताओं से अपने देश की मदद की गुहार लगा चुके हैं। बहरहाल,खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेट कांट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहता है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलें।

राशिद खान और मोहम्मद नबी इस वक्त यूनाइटेड किंगडम (UK) में हैं और द हंड्रेड लीग खेल रहे हैं। राशिद ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं, जबकि नबी लंदन स्पिरिट्स की ओर से। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो BCCI के एक सूत्र ने कहा है कि, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम इस पर अभी भी नजर बनाए हुए हैं, हमारे लिए फिलहाल कुछ नहीं बदला है, हम उम्मीद करते हैं कि राशिद और बाकी अफगानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे।'

बताते चलें कि, 21 अगस्त को द हंड्रेड लीग खत्म हो रही है, इसके बाद राशिद औऱ नबी वापस देश लौट जाएंगे या फिर UAE जाएंगे इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर दोनों खिलाड़ी यूके में ही रुकते हैं, तो ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों के यूएई होने का इंतजाम भारतीय और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के साथ कर सकता है, जो टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि, करीब बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है। वहीं, खबर है कि, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान' का नाम देने की उम्मीद है।