Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन और दीपक चाहर को मिली नई जिम्मेदारी

ईशान किशन और दीपक चाहर को मिली नई जिम्मेदारी

टीम इंडिया न्यूजलैंड के खिलाफ पहले ही T20सीरीज के दो मैच जीत चूकी है और अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को तीसरे मुकाबले के लिए क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आज आखिरी मैच में उतरने से पहले ही इशान किशन और दीपक चाहर को नए मिशन पर लगा दिया गया और टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: लगातार दूसरी हार से बौखलाई कीवी टीम

दरअसल, भारत में न्यूजीलैंड से T20सीरीज के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका जाकर इंडिया ए टीम के साथ जुड़ना है। ये दोनों खिलाड़ी कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर तीसरा और आखिरी T20मुकाबला खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। चाहर और किशन साउथ अफ्रीका के लिए 24नवंबर को उढ़ान भरेंगे, इन दोनों के अलावा यह भी खबर है कि, बाद में शार्दुल ठाकुर को भी साउथ अफ्रीका भेजा जा सकता है।

साउथ अफ्रीका में इंडिया ए टीम को 3मैच की रेड बॉल सीरीज खेलनी है, जिसमें प्रियांक पांचाल के हाथों में इंडिया ए की बागडोर होगी। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत ए टीम तीन 4दिवसीय मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 23नवंबर से होगी। दूसरा मैच 29नवंबर से खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 6दिसंबर को होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऐसा क्या हुआ कि दूसरे मैच में भुवनेश्वर ने तोड़ दिया इस कीवी खिलाड़ी का बल्ला

बता दें कि, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान 9 नवंबर को ही हो गया था, लेकिन उस दौरान टीम में इशान किशन, दीपक चाहर से पहले हनुमा विहारी को जोड़ा गया। किशन टीम के सेकेंड विकेटकीपर होंगे, जबकि उपेंद्र यादव बतौर कीपर फर्स्ट चॉइश होंगे। चाहर को तेज गेंदबाजी के बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया है।