Hindi News

indianarrative

बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम इंडिया, WTC Final में हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज?

Team india

भारतीय टेस्ट टीम को दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम कहा जाता है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद इसी टीम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि टीम ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है। हार के बाद कप्तान कोहली भी टीम के प्रर्दशन से नाराज दिखे। विराट कोहली ने भी मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि आने वाले समय में टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

हार के बाद टीम के कुछ गेंदबाज और बल्लेबाज पर गाज गिर सकती है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैंम्पटन में मिली आठ विकेट से हार के बाद कप्तान विराट ने कहा था कि ऐसे लोगों को टीम में लाया जाएगा, जो सही माइंडसेट के साथ बेहतर खेल दिखा सकें। विराट ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था। खबर के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है। पुजारा ने पिछले तीन साल में 18 टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट युवा क्रिकेटरों को अब ज्यादा जिम्मेदारी देने के बारे में सोच सकता है। किसी भी परिस्थिति में पुजारा का स्लो स्ट्राइक रेट काफी समय से टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। विराट कोहली ने बिना पुजारा का नाम लिए कहा था, 'हमें विरोधी गेंदबाजों को सेट होने का समय नहीं देना चाहिए, कम से कम स्ट्राइक रोटेट करते रहनी चाहिए।'

टीम में बदलाव को लेकर विराट ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद कहा था, 'अगर आप हमारी लिमिटेड ओवर की टीम पर नजर डालेंगे, तो इसमें काफी गहराई है और खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास भी है। हमें टेस्ट टीम के साथ भी ऐसा करना होगा।' भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज पर टेस्ट टीम का फ्यूचर भी टिका हुआ है। अब देखना होगा कि अगर टेस्ट टीम ट्रांजीशन फेज से गुजरती है, तो किन खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट दांव लगाता है।