Hindi News

indianarrative

पड़ा लगातार दो छक्का तो बौखलाए पाकिस्तानी गेंदबाद ने सर पर मार दी गेंद, अस्पताल में भर्ती हुए आंद्रे रसेल

Andre russell

दुनिया में अपनी ताबातोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले आंद्रे रसल पाकिस्तान सुपर लीग के अपने पहले मैच में ही चोटिल हो गए हैं। दरअसल एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने रसल के सर पर गेंद मार दी। क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की ओर से खेलते हुए रसेल को इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद सिर पर लगी।इससे वे कन्कशन के शिकार हो गए। वे टीम की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं आए।

दरअसल आंद्र रसेल को क्वेटा की बैटिंग के 14वें ओवर में चोट लगी। इस ओवर में उन्होंने मूसा की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए। लेकिन अगली धीमी गेंद को पढ़ने में गलती कर गए। गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। इसके बाद फिजियो ने उन्हें चैक किया। रसेल ने बैटिंग जारी रखी लेकिन अगली ही गेंद पर थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। वे छह गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस्लामाबाद की पारी के पहले ओवर में रसेल स्ट्रेचर पर ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाए गए। ऐसे में उनकी जगह नसीम शाह ने ली।

कन्कशन नियमों के अनुसार, सिर पर चोट लगे हुए किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर के किसी भी खिलाड़ी से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके लिए मैच रेफरी परमिशन देता है। वह देखता है कि कन्कशन का शिकार खिलाड़ी के जगह आने वाला उसकी तरह का ही खिलाड़ी है या नहीं। हालांकि रसेल ऑलराउंडर थे तो नसीम शाह तेज गेंदबाज हैं। लेकिन रसेल को दूसरी पारी के दौरान बॉलिंग ही करनी थी ऐसे में उनकी जगह एक बॉलर को खेलने की अनुमति दी गई।

वहीं, रसेल की टीम को मैच के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम ने 133 रन बनाए जिसे इस्लामाबाद ने कोलिन मनरो की आतिशी पारी से 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।