Hindi News

indianarrative

MS Dhoni की बल्लेबाजी पर दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज को है शक, बोला- ‘क्या उन्हें बल्ला चलाना भी आता है?’

MS Dhoni

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की दुनिया फैन है। उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे शानदार फिनिशर कहा जाता है। उनकी ताकतवर छक्कों का हर कोई मुरिद है, पर जब कोई ये कहे की धोनी को बल्ला चलाने भी नहीं आता तो हैरानी तो होगी। जी हां आपने बिलकुल सही सुनी। धोनी के बारे में ये ख्याल आया था दक्षिण अफ्रीका के तूफानी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के मन में।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी आग उगलती और गोली की रफ्तार जैसी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के स्टंप बिखेरने वाले नॉर्किया ने बताया है कि एक वक्त उनके दिमाग में ये सवाल उठा था कि क्या धोनी बल्लेबाजी करना जानते भी हैं या नहीं। हालांकि, ये कोई नया वाकया नहीं है। इस तूफानी गेंदबाज ने बताया है कि 11 साल पहले उनके दिमाग में ये सवाल उठा था।

‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट में बात करते हुए अफ्रीकी गेंदबाज ने बताया कि ये बात 2010 की है, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका में थी। नॉर्किया उस वक्त सिर्फ 16 साल के थे और सीएसके कैंप में नेट गेंदबाज के तौर पर उन्हें बुलाया गया था। यहां धोनी को गेंदबाजी करते वक्त वह हैरान रह गए थे। नॉर्किया ने कहा,

“मुझे याद है, मैं एमएस (धोनी) को नेट में गेंदबाजी कर रहा था। ईमानदारी से कहूं, तो उनको देखकर लगा नहीं कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। मुझे एहसास नहीं हुआ ये कि वही हैं। उन्होंने उस वक्त अपनी जगह पर खड़े रहकर और बिना कदमों का इस्तेमाल किए ही एक-दो चौके ठोके। मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैंने ये सोचा था कि क्या उन्हें पता नहीं है कि बल्लेबाजी कैसे करते हैं?” जाहिर तौर पर नॉर्किया को जल्द ही उनके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। उस सीजन में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चैंपियंस लीग टी20 का खिताब अपने नाम किया था।