सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेटर हैं। वो फस्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खलते हैं। 14 फरवरी को मुंबई में 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में गजब का खेल दिखाया। उन्होंने ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और 41 रन देकर तीन विकेट झटके।
अर्जुन के इस शानदार खेल के चलते एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से करारी शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के तहत में आयोजित किया जा रहा है और कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद शहर में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता है। 21 साल के अर्जुन ने अपनी शानदार पारी के दौरान पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए।
अर्जुन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था। हालांकि इस टूर्नामेंट के दो मैचों में उनका प्रदर्शन हल्का ही रहा था। मुंबई की टीम भी पांच में से एक ही मैच जीत सकी थी। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अर्जुन तेंदुलकर टीम में जगह नहीं बना सके। टीम के चयन से पहले हुए प्रैक्टिस मैचों में न तो उनकी गेंदबाजी में चमक दिखी थी और न बैटिंग में। इस वजह से वे टीम से बाहर रहे। अर्जुव को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।