Hindi News

indianarrative

Ashes 2021: England ने किया टीम का ऐलान- जॉनी बेयरस्टो को हटा कर इस 23 साल के खिलाड़ी को दिया मौका

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले ही जेम्स एंडरसन की वजह से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। एंडरसन को चोट लगने की वजह से वो पहले ही टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के लिए एंडरसन सबसे अनभनी गेंदबाज हैं। लेकिन ये मैच इंग्लैंड को उनके बिना ही खेलना होगा। उनकी जगह टीम में क्रिस वोक्स को शामिल गया है। अब इंग्लैंड ने एशेज सीरिज के पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Ashes Series से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी को लगी चोटी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इंग्लैंड ने फिलहाल 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें से 11 खिलाड़ी गाबा पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेंगे। इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में जॉनी बेयरस्टो को जगह नहीं मिली है। नंबर 6 की पोजीशन के लिए उनकी जगह इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने 23 साल के ओली पोप पर भरोसा जताया है। हालांकि, इस बीच टीम मैनेजमेंट के ऊपर है को वो मार्क वुड या क्रिस वोक्स में किसे मैदान पर उतारती है।

क्रिस वोक्स को जेम्स एंडरसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन के चोटिल होने के बाद खबर आई है कि वो फिट हैं। जोस बटलर ने कन्फर्म किया है कि वो फिट हैं लेकिन उन्हें पहले टेस्ट से आराम दिया गया ताकि दूसरा टेस्ट जो कि पिंक बॉल से खेला जाना है उसमें वो अपना धमाल मचा सकें और टीम को जीत की ओर ले जाए। इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम की कमान जो रूट के हाथ में है, जोस बटल विकेटकीपर होंगे।

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जोस बटलर (कीपर), हसीब हमीद, डेविड मलान, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से पहले इस दिग्गज का बड़ा बयान, बोलें- कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ हैं कोहली

टीम को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बल्लेबाजी की कमान कप्तान रूट के साथ हमीद, बर्न्स, बटलर, ओली पोप और मलान के हाथों में होगी। ऑलराउंडर की भूमिका में बेन स्टोक्स होंगे। और टीम के पास 4 गेंदबाज होंगे हालांकि, इंग्लैंड टीम सिर्फ एक स्पिनर जैक लीच के सात मैदान पर उतरेगी।