Hindi News

indianarrative

Afghanistan में क्रिकेट हुआ बर्बाद! विवाद के बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी

Afghanistan का क्रिकेट हुआ बर्बाद!

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है। क्रिकेट पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है। इस बीच अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को जब वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित की तो इसके कुछ देर बाद ही कप्तान राशिद खान ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने से पहले उनसे बात नहीं की गई। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

 

र्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद कप्तानी छोड़ने राशिद खान ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम के चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी, इसलिए वह पद छोड़ रहे हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान में हालात डांवाडोल है। ऐसे राशिद खान का मसला वहां पर क्रिकेट के भविष्य को और खतरे में डाल सकता है। पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट संकट में जा रहा है। तालिबान ने महिलाओं के खेलने पर पाबंदी लगा दी है। इससे महिला क्रिकेट टीम खत्म हो गई।