IND vs PAK: यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को खेला जाएगा। इसके साथ ही 28 अगस्त को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होगा। भारत की नजरें इस साल एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाने पर है। भारत ने साल 2016 और 2018 में एशियाई विजेता रह चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा लगातार भारत को तीसरी बार चैंपियन बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। वहीं, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकबाले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन टीम की कुछ जानकारी सामने आई है। जिसकी इस वक्त चारो ओर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में भारत लगाएगा जीत की हैट्रिक- ये दो संयोग कर रहे इशारा
एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के हारे में चर्चा तेज होने लगी है। दरअसल, ये चर्चा BCCI की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की कुछ फोटो शेयर करने के बाद शुरू हुई। जिसमें कहा जा रहा है कि, बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन लीक कर दी।
BCCI ने टीम इंडिया के नेट सेशन की 10 तस्वीरें शेयर की। जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये भी 11 खिलाड़ी रविवार को मैदान पर उतरेंगे। बीसीसीआई की पहली तस्वीर केएल राहुल और रोहित शर्मा है। इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह की है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को सताई धोनी की याद, एशिया कप से पहले लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
बता दें कि, एशिया कप की भारतीय टीम में दीपक हुड्डा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रवि बिश्नोई भी शामिल हैं। बाबर आजम की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट से हार का हिसाब भी बराबर करना है। ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वहीं, केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वो भी फैंस की तरह इस मैच के दौरान आने वाली भावनाओं से भाग नहीं सकते। उन्होंने कहा कि, वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।