Hindi News

indianarrative

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, मैदान पर नहीं भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, बड़ा टूर्नामेंट हुआ रद्द

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, मैदान पर नहीं भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

कोरोना का असर क्रिकेट पर जमकर पड़ा है। खेल की दुनिया भी कोरोना काल में वीरान सी हो गई है। भारत में आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा है जिसके बाद अब श्रीलंका में प्रस्तावित एशिया कप भी रद्द हो गया है। कोरोना वायरस के कारण इस साल श्रीलंका में होने वाला एशिया कप रद्द कर दिया दिया। यह दूसरा मौका है, जब इस टूर्नामेंट के आयोजन पर पानी फिरा हो। पहले यह प्रतियोगिता पिछले साल यानी साल 2020 में पाकिस्तान में होने वाली थी, लेकिन तब कोरोना महामारी के चलते ही इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने घोषणा की है कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है। डिसिल्वा ने कहा, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में  यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा।’ बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था, लिहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया था।' लेकिन कोरोना के कारण क्रिकेट के फैंस और खासकर भारत पाकिस्तान को मैदान में खेलता देखने वाले क्रिकेट के दीवानों के लिए निराशा भरी खबर है। 

टूर्नामेंट का यह 15वां संस्करण पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत के इनकार के बाद इसे यूएई में करवाए जाने की बात सामने आ रही थी। बीसीसीआई ने कहा था कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन तटस्थ स्थान पर होता है तो उसे पाकिस्तान द्वारा एशिया कप की मेजबानी से कोई समस्या नहीं है। बाद में इसकी मेजबानी श्रीलंका को दे दी गई थी। आखिरी बार साल 2018 में भारत ने ही बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था। हिंदुस्तान इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।