भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत ने 99 रन पर 6 विकेट चटका दिए हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए और 131 रनों की लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड का विकेट खो चुका है। भारत की पहली पारी 326 रनों पर खत्म हुई। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे (112) और रवींद्र जडेजा ने (57) ने अहम पारी खेली। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 पर ही सिमट गई थी।
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को पवेलियन भेजा। जडेजा की गेंद पर पेन कट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद पंत के पास गई. पंत को भरोसा था कि पेन का बल्ला गेंद पर लगा है और उन्होंने रहाणे से रिव्यू लेने की मांग की। भारत का शानदार रिव्यू क्योंकि गेंद पेन के बल्ले पर लगकर पंत के पास गई थी। नौ गेंदों में एक रन बनाकर पेन पवेलियन लौट गए।.