Hindi News

indianarrative

अजिंक्य का सैकड़ा और उमेश की बॉलिंग, यह टेस्ट तो जीत ही लेगी टीम इंडिया!

अजिंक्य का सैकड़ा और उमेश की बॉलिंग, यह टेस्ट तो जीत ही लेगी टीम इंडिया!

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू होते ही उमेश कुमार ने जोर का झटका दिया है। भारतीय टीम के तेवरों को देखकर लग रहा है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बोरिया बिस्तरा आज ही सिमट जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए और 131 रनों की लीड हासिल की। रहाणे और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी थी जो रहाणे (112) के रनआउट होने से टूट गई। इसके बाद जडेजा भी 57 रन बनाकर आउट हो गए थे। जडेजा के बाद आर अश्विन और उमेश यादव भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जसप्रीत बुमराह के आउट होते ही भारत की पारी खत्म हुई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 पर ही सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू होते ही भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जोरदार झटका दिया। यादव ने पारी क चौथे ओवर में ओपनर जो बर्न्‍स (4) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन वो कुछ देर बाद ही घायल हो कर वापस पैवेलियन चले गए उनकी जगह लोकेश राहुल फील्ड पर आए हैं।

अजिंक्य रहाणे के बारे में कहा जाता है कि जब-जब इस बल्लेबाज ने सैकड़ा जमाया है तब-तब भारत की जीत हुई है। बहरहाल, क्रिकेट के पंडितों का कहना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया की टीम को आज ही समेट कर खेल को खत्म करना चाहेगा।.