Hindi News

indianarrative

जुबानी जंगः माइकल वॉन ने कहा, टीम इंडिया को आसानी से हरा देगी ऑस्ट्रेलिया

जुबानी जंगः माइकल वॉन ने कहा, टीम इंडिया को आसानी से हरा देगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुबानी जंग न शुरू हो ऐसा भला कहां हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले जुबानी जंग शुरू हो गई है। हालांकि इस जुबानी जंग में अभी ऑस्ट्रेलियाई नहीं कूदे हैं। लेकिन एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की विरोधी टीम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि कंगारू टीम इस सीरीज में भारी पड़ेगी। वॉन ने कहा, कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी।
<p id="content">कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसके चलते वह 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और स्वदेश लौट आएंगे।</p>
बीसीसीआई ने सोमवार को ही कोहली के पितृत्व अवकाश को अपनी मंजूरी दी है। कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों मे होगी क्योंकि अभी टीम के उपकप्तान वही हैं।

वॉन ने एक ट्वीट में कहा, "आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली नहीं है। अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए उन्होंने अच्छा और सही फैसला किया है। लेकिन इसका मतलब है कि आस्ट्रेलियाई टीम आसानी से ये सीरीज जीत जाएगी। मैं बस ऐसा कह रहा हूं।"
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">No <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> for 3 Tests in Australia .. The right decision going to be at the birth of his first child .. but it means Australia will win the series quite easily IMO .. <a href="https://twitter.com/hashtag/JustSaying?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JustSaying</a></p>
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) <a href="https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1326146701191733248?ref_src=twsrc%5Etfw">November 10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

32 वर्षीय कोहली हालांकि तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे। एडिलेड में होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दूसरा टेस्ट, 7 जनवरी 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसजीसी) में तीसरा टेस्ट और 15 जनवरी 2021 से गॉबा में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी।.