Hindi News

indianarrative

IPL के बचे मैचों के लेकर बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया और England ने बताया वो अपने खिलाड़ियों को खेलने देंगे या नहीं?

IPL के बचे मैचों के लेकर बड़ा अपडेट

कोरोना महामारी में चलते आईपीएल 2020 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, लेकिन अब एक बार फिर से आईपीएल के बचे हुए मैचों के शुरू होने की घोषणा हो चुकी है और अगले महीने से यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इस बीच ऐसी खबरों आई थी कि, फिर शुरु हो रहे इस लीग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे और इसका कारण उनकी राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिबद्धताएं बताई गई थी। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर क्रिकेट प्रेमी खुश हो जाएंगे।

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों को इशमें हिस्सा लेने की अनुमति देगी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो दोनों बोर्डों ने BCCI से बात करते हुए कहा है कि, उन्हें अपने खिलाड़ियों के लीग के बाकी बचे हुए मैच खेलने देने में कोई परेशानी नहीं है। लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।

आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन ने शुक्रवार को सभी फ्रेंचाइजियों को फोन कर दोनों बोर्डों के फैसले की जानकारी दी। अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वह हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं। BCCI अधिकारी ने टीमों को बताया है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक मौजूद रहेंगे। इन दोनों बोर्ड से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी साफ कर दिया था कि उसके खिलाड़ी भी IPL 14 के बाकी बचे हुए मैचों में हिस्सा लेंगे।

तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, हमें IPL ऑफिस से फोन आया और बताया गया कि बोर्डों को उनके खिलाड़ियों के हिस्सा लेने से कोई परेशानी नहीं है। यह अब खिलाड़ियों पर निर्भर है। हमारे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ी (जेसन बेहरेनडॉर्फ, सैम करन, मोइन अली) मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने भी कहा है कि उन्हें BCCI की तरफ से इस मामले पर पुष्टि मिल गई है। उन्होंने बताया कि, हमें क्लीयरेंस के बारे में बता दिया गया है। अह टीम मैनजेर खिलाड़ियों से निजी तौर पर संपर्क करेंगे।