आईपीएल का पहला पडाव खत्म होने वाला है। इस बीच राजस्थान के कई विदेशी खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया है। इससे टीम भारी संकट में फंसती नजर आ रही है। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (हाथ की सर्जरी), बेन स्टोक्स (उंगली का फ्रैक्चर) और लियाम लिविंगस्टोन (बायो-बबल थकान) ने हटने का फैसला किया था। अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई रविवार को निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। राजस्थान रॉय़ल्स ने अब तक 5 मैचों में 2 जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स ने बताया, ‘एंड्रयू टाई निजी कारणों से रविवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। उन्हें अगर किसी सहयोग की जरूरत होगी तो हम उनकी मदद जारी रखेंग। पिछले शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूप में घोषणा की थी कि टाई ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे और उनकी रविवार को तड़के की फ्लाइट है।
34 साल के टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्हें टूर्नामेंट के इस चरण में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इसके पहले आर्चर सर्जरी के कारण टीम से नहीं जुड़े, स्टोक्स को चोट लगी थी, जबकि लिविंगस्टोन ने एक भी मैच नहीं खेला था और उन्होंने कहा कहा था कि बायो-बबल में काफी मुश्किल हो रही है।