आईपीएल स्थगित होने के बाद लगभग सारे देश के खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कीवी बल्लेबाज टिम सेफर्ट संक्रमण के कारण भारत में ही रुके हैं। सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी तक देश वापसी का इंतजार कर रहा है। ये सभी भारत से तो जा चुके हैं, लेकिन अभी तक अपने देश में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिली है।
आईपीएल 2021 को निलंबित किए जाने के बाद 14 खिलाड़ियों सहित कुल 38 ऑस्ट्रेलियाई छह मई को मालदीव चले गए थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘अभी जो योजना तैयार की जा रही है उसके अनुसार 38 लोगों का समूह रविवार 16 मई को विशेष विमान से मालदीव से मलेशिया होते हुए सिडनी लौट सकता है जहां उन्हें 14 दिन के कड़े क्वारंटीन पर रहना होगा।’
हालांकि, अभी तक भारतीय बोर्ड या ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को इस संबंध में सरकार से कोई स्पष्ट अनुमति नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ और बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलियाई सरकार से इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा है कि क्या उन लोगों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी जो हाल तक भारत में थे।”
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ और बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलियाई सरकार से इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा है कि क्या उन लोगों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी जो हाल तक भारत में थे।’ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण अभी चेन्नई में क्वारंटीन पर हैं।