Hindi News

indianarrative

IPL 2021 पर गहरे बादल के संकट, अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा

Axar patel dc

जैसे-जैसे आईपीएल शुरु होने की तारीख नजदीक आ रही है।  IPL 2021 पर खतरा मंडराने लगा है। कोरोना के कारण पहले ही काफी सावधानी बरत रही बीसीसीआई के लिए यह आईपीएल काफी चुनौतियों भरा होने वाला है। अब खबर आ रही है कि 14वें सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। अक्षर पटेल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली को आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। टीम के लिए यह दोहरा झटका है, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हैं। 

एएनआई को दिल्ली कैपिटल्स कैंप के एक सूत्र ने बताया, "दुर्भाग्य से अक्षर पटेल कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब अक्षर पटेल का इस मैच में न खेलना तय है। हालांकि, अब अगले दो दिन में एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। 27 साल के अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर में अब तक 97 मैचों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट चटकाए हैं और 913 रन भी बनाए हैं।  

चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से मौजूदा सीजन की शुरुआत होगी। इस बीच कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इस स्टेडियम में आईपीएल के 10 मुकाबले खेले जाने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम के 19 ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स की कोविड-19 जांच की गई थी। इनमें से 3 की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी, जो पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।