Hindi News

indianarrative

Jwala Gutta Wedding: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा 8 दिन बाद कर रही शादी, जानिए कौन है उनका मंगेतर ?

photo courtesy toi and newsd

पिछले साल सितंबर में अपने जन्मदिन के मौके पर सगाई करने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की शादी की डेट को लेकर कई महीनों से चर्चाएं हो रही थी। कोई जनवरी में शादी होने की बात कह रहा था, तो कोई होली के बाद….  इस कड़ी में अब ज्वाला गुट्टा ने फैंस के सामने अपनी शादी की डेट का खुलासा कर दिया है। इसी महीने ज्वाला गुट्टा अपने मंगेतर विष्णु विशाल से शादी करने जा रही है। कोरोना काल की वजह से ये शादी समारोह बेहद सादगी से भरा होगा। सिर्फ करीबी लोग ही शादी में शामिल होंगे। शादी 22 अप्रैल को होने जा रही है। 
 
ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ डिजिटल कार्ड शेयर किया और लिखा- '22 अप्रैल 2021 को अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेते हुए हम शादी करने जा रहे है। हमें अपनी शादी की खबर देते हुए खुशी महसूस हो रही है। इस समारोह में हमारे करीबी लोग मौजूद रहेंगे। हम उस प्यार और सपोर्ट के लिए आपके शुक्रगुजार है जो बीते सालों में आपने हमें दिया है और उम्मीद करते हैं कि इस खास मौके पर प्यार, वफादारी, दोस्ती और साथ के नए सफर पर आप सभी का आशीर्वाद हमें मिलेगा'

 
चलिए अब आपको बताते है कि ज्वाला गुट्टा जिससे शादी करने जा रही है, वो आखिर कौन है। विष्णु विशाल एक तमिल एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है। वो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में नजर आने वाले है। विष्णु विशाल एमबीए करने के साथ-साथ क्रिकेटर भी थे। उन्होंने तमिलनाडु के लिए कई मैच खेले। वो आर अश्विन और ब्रदीनाथ जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है। उस समय वो रमेश कुडावला के नाम से जाने जाते थे। पैर में लगी एक चोट ने उनके क्रिकेट करियर खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने नाम बदलकर विष्णु रख लिया। आज वे जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर है। 
 
एक्टर विष्णु विशाल की भी दूसरी शादी है। उन्होंने 2011 में रजनी नटराजन से शादी की थी, बाद में अलग हो गए थे। वहीं ज्वाला गुट्टा की ये दूसरी शादी है। वह तालाकशुदा हैं। साल 2005 में उन्होंने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ शादी की थी, लेकिन 2011 में इन दोनों का तलाक हो गया था।  ज्वाला अभी अपनी बैडमिंटन एकेडमी चला रही है। वे कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी है। दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता था। वे ओलंपिक में भी उतर चुकी है।