श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने दूसरा वनडे जीत कर इतिहास रच दिया है। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 103 रनों से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया। तीन मैचों की सीरीज में इसी के साथ बांग्लादेश ने 2-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहली बार सीरीज में हराया है। बांग्लादेश की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहे जिन्होंने 127 गेंद में 10 चौकों की मदद से 125 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने 48।1 ओवर में 246 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी के 39वें ओवर के दौरान बारिश ने मैच में खलल डाला और खेल को रोकना पड़ना। कुछ देर बाद खेल दोबारा शुरू हुआ और मैच 40 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर और मेहदी के अलावा शाकिब अल हसन ने दो विकेट और शोरिफुल इस्लाम ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथीलाका ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। उनके अलावा पाथुन निशंका ने 20, कुशल मेंडिस ने 15, आशेन बंडारा ने 15, कप्तान कुशल परेरा ने 14, दासुन सनाका ने 11 और धनंजय डी सिल्वा ने 10 रन बनाए जबकि इसुरु उदाना 18 और दुश्मंता चमीरा चार रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रनों से हरा दिया था।