Hindi News

indianarrative

Video: बंग्लादेश के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत, विकेट न मिलने पर स्टंप पर मारी लात, अंपयार से भिड़े

विकेट न मिलने पर शाकिब अल हसन अंपायर से भिड़े, स्टंप पर मारी लात

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर के आउट नहीं देने पर शाकिब बदतमीजी पर उतर आए और अंपायर से भिड़ गए। वो यहीं नहीं रुके, इसके बाद शाकिब ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्टंप पर भी लात मारी। उनके इस हरकत की वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब मुशफीकुर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील करते हैं और अंपायर के नॉटआउट देने पर वह पहले स्टंप पर लात मारते हैं और फिर अंपायर से भिड़ पड़ते हैं। शाकिब का यह बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए। शाकिब ने मैच के छठे ओवर के दौरान भी आपा खोया और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया।

 

बताते चलें कि, इससे पहले शाकिब पर 2017 में ऑन फील्ड अंपायर को गाली देने के आरोप में एक साल का बैन लगा था। इसके बाद 2019 में आईसीसी ने उन्हें तीन मामलों में 2 साल का बैन लगाया था, जिसमें उनको एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था।

 

गौरतलब हो कि शाकिब अल हसन की गिनती बांग्लादेश के बेहतरीन क्रिकेटर्स में की जाती है। वह बांग्लादेश की तरफ से 57 टेस्ट, 212 वनडे और 76 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में शाकिब ने 3930 रन बनाने के साथ-साथ 210 विकेट भी अपने नाम किए हैं। IPL में शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं।