Hindi News

indianarrative

बलूचिस्तान के स्टेडियम पर भारत-पाक फैंस में छिड़ी जंग, फिर क्या हुआ देखें यहां

ICC का लॉगो

स्टेडियम के अलावा भारत और पाकिस्तान  के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रविवार को बलूचिस्तान के ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की दो फोटो अपलोड किए। आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, ' बलूचिस्तान के ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम से इस मनोहर स्टेडियम की कुछ और फोटो हमें दिखाएं। हम इंतजार करेंगे।'
 
फिर क्या था भारतीय फैंस इसपर भड़क उठे भारतीय फैंस ने जवाब देते हुए धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम की फोटो को ट्वीट कर दिया। कुछ ने केरल के पेरिनतलमण्णा के केसीए स्टेडियम का भी जिक्र कर दिया। कुछ दिन पहले आईसीसी ने इमरान खान और विराट कोहली से संबंधित पोल चलाया था। आईसीसी ने पूछा था कि इनमें से किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कप्तान बनने के बाद बेहतर हुआ था। आईसीसी ने चार ऑप्शन दिए थे जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग शामिल थीं।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच स्टेडियम में तो अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने को लेकर जंग तो रहती है, लेकिन स्टेडियम के अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों देश के फैंस एक दूसरे की टांग खिचते रहते हैं।