Hindi News

indianarrative

मिलिए आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों से, विराट कोहली की यहां भी बोलती है तूती

Virat Kohli

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का जलवा रहा है। आईपीएल में काफी पॉवर हिटर्स दिखते हैं, लेकिन यहां पर भी विराट कोहली की तूती बोलती है। ढेरों रेकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे। सीजन के शुरू होने से पहले आइए उन बल्लेबाजों पर निगाह डालते हैं, जिनके नाम एक सीजन में सबसे अधिक रन दर्ज हैं…

विराट कोहली (2016)- 973 रन

विराट कोहली ने हर प्रारूप में रन बनाए हैं। आईपीएल में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में हालांकि वह ट्रोफी पर अभी तक कब्जा नहीं कर पाए हैं लेकिन अपने बल्ले से बीते 12 सीजन में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। और साल 2016 आईपीएल में उनके लिए सबसे शानदार रहा। 16 मैचों में उन्होंने 973 रन बनाए। वह इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस साल कोहली ने चार शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 152 का था और औसत रहा 81 का। इस सीजन में बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची जहां उसे सनराइजर्स के हाथों हार गई।

डेविड वॉर्नर (2016) – 848 रन

साल 2016 में सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी खूब रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में कुल 848 रन बनाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुल 17 मैच खेले उनकी टीम इस साल आईपीएल चैंपियन बनी। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वॉर्नर दूसरे नंबर पर है। इस सीजन में 9 हाफ सेंचुरी लगाईं और ज्यादातर टीम की जीत में काम आईं। उनका बल्लेबाजी औसत 60 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 151 का रहा। सीजन में वॉर्नर का हाईऐस्ट स्कोर नाबाद 93 रन का रहा।

केन विलियमसन (2018) 735 रन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके साथ ही गेंद को हिट करने की उनकी खूबी का भी जवाब नहीं। जरूरत पड़ने पर वह तेज पारी खेल सकते हैं और वह भी क्रिकेटीय शॉट खेलकर। साल 2018 में डेविड वॉर्नर की गैरमौजदूगी में विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली। उन्होंने 17 मैचों में 735 रन बनाए। कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी ने विलियमसन को निखार दिया। उन्होंने इस सीजन में 52.50 के औसत से रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी लगाईं। विलियमसन ने 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके खेल की मदद से टीम सीजन के फाइनल तक पहुंची। हालांकि वहां उसे चेन्नै सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा।

क्रिस गेल (2012) और माइकल हसी (2013) – 733 रन

क्रिस गेल और माइकल हसी दोनों की बल्लेबाजी शैली एक दूसरे से अलग है। लेकिन दोनों तरह के बल्लेबाज आईपीएल में कामयाब रहे। गेल टी20 प्रारूप के महारथी हैं। वहीं हसी क्रिकेट की किताब से निकले शॉट खेलते थे। दोनों ने एक सीजन में 733 रन बनाए थे। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल और माइकल हसी ने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए ये रन बनाए। गेल ने जहां 160 और हसी ने 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गेल का हाइऐस्ट स्कोर 128* और हसी ने 95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

क्रिस गेल (2013)- 708 रन

क्रिस गेल ने साल 2013 में 708 रन बनाए। उन्होंने इसी साल टूर्नमेंट का हाईऐस्ट स्कोर 175 नाबाद का स्कोर बनाया। साल 2013 में उन्होंने 708 रन बाए। गेल ने इस सीजन में कुल 16 मैच खेले और 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसमें एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी शामिल रहीं। गेल ने इस सीजन में 51 छक्के और 57 चौके लगाए।