IPL को लेकर BCCI ने बायो बबल के नियम सख्त कर दिए हैं। इसके पीछे लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि हाल ही में खत्म हुई दो सीरीज के बाद कई खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बार के आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जांएगे। आईपीएल 9 अप्रैल से खेले जाएंगे। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद, चेन्नै, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और बैंग्लूरु में ही आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। ध्यान रहे, पंजाब को कोई मैच न देने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने नाराजगी भी जताई थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपने निर्धारित शेड्यूल में कोई फेरबदल नहीं किया है।
दरअसल, आजकल क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियां कोरोना से पीड़ित हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब सचिन तेंदुलकर जैसी शख्सियत को कोरोना हो सकता है तो बाकी क्रिकेटरों को तो बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। इसीलिए बीसीसीआई ने बायो बवल के नियमों को और अधिक सख्त कर दिए हैं। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बायो बवल को खत्म करने या नियमों में ढील दिए जाने की मांग की थी लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने बायो बवल में किसी तरह की छूट दिए जाने से इंकार कर दिया है।