Hindi News

indianarrative

IPL 2021 के लिए देना होगा बलिदान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होगा बदलाव! सौरव गांगुली-जय शाह अड़े

IPL 2021

आईपीएल के लिए बीसीसीआई हर तिकड़म लगा रही है। बाकी के बचे मैच कहां कैसे कराए जाएं इसके लिए बोर्ड बेसब्र है। अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से गुजारिश की है कि वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को एक सप्ताह पहले शुरू कर दें, जिससे उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मैच कराने के लिए एक्स्ट्रा समय मिल जाए। अभी इस मामले में इंग्लैंड बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह रिपोर्ट दी है। अभी की योजना के हिसाब से भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में शुरू होना है। बताया जाता है कि बीसीसीआई ने यह कदम सितंबर के महीने में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को पूरा करने के मकसद से उठाया गया है। आईपीएल 2021 के अभी 31 मुकाबले बचे हैं। 29 मैच के बाद कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था।

आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच अभी की योजना के तहत पांच टेस्ट खेले जाने हैं। इनमें 4-8 अगस्त को ट्रेंटब्रिज, 12-16 अगस्त को लॉर्ड्स, 25-29 अगस्त को हेडिंग्ले, 2-6 सितंबर को दी ओवल और 10-14 सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट होने हैं। बीसीसीआई की ओर से भेजे गए खत में कहा गया है कि प्रत्येक टेस्ट को एक सप्ताह जल्दी कराया जाए। सौरव गांगुली और जय शाह के नेतृत्व वाली बीसीसीआई का मानना है कि टेस्ट सीरीज जल्दी शुरू होने से आईपीएल के 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन सप्ताह का समय मिलेगा। उन्हें भरोसा है कि तीन सप्ताह में मैच पूरा कराने के लिए कई डबल हैडर यानी एक दिन में दो-दो मैच हो सकते हैं। इसके बाद सभी देश टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगे। यह आईसीसी इवेंट अक्टूबर के मध्य से 14 नवंबर तक होना है।