Hindi News

indianarrative

IPL 2021 के बीच कोहली-रोहित और बुमराह को मिला फायदा, मनीष पांडे को हो गया करोड़ों का नुकसान

Virat-Rohir

आईपीएल की 14वां सीजन जारी है और इसी बची बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई की इस लिस्ट में 28 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हर बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा है। इसमें ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C हैं। चारों ग्रेड की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, वनडे-टी20 टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ऊपर रखा गया है। इसके तहत इन्हें सात करोड़ रूपये की राशि मिलेगी।

ग्रेड A में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रेड B में 5 खिलाड़ी है। इन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, ग्रेड C में 10 खिलाड़ी हैं। इन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं दो खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको बीसीसीआई ने कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। इनके नाम मनीष पांडे  और केदार जाधव हैं। ये दोनों अभी तक बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ग्रेड सी में थे। इसके तहत इन्हें एक करोड़ रुपये मिलते थे। वहीं मनीष पांडे भी टीम इंडिया में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने जनवरी 2020 में वनडे टीम में वापसी की थी। लेकिन तीन मैच में 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इस दौरान एक तथ्य यह भी है कि उन्हें लगातार मौके भी नहीं मिले। वे कई मैचों में तो बेंच पर ही बैठे रहे।

किस ग्रेड में कौन खिलाड़ी

ग्रेड A+ (7 करोड़ रु. सालाना) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

 ग्रेड A (5 करोड़ रु. सालाना) : आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मो। शमी, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या

ग्रेड B (3 करोड़ रु. सालाना) : उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल

ग्रेड C (1 करोड़ रु. सालाना)  : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मो। सिराज।