Hindi News

indianarrative

Oval की एतिहासिक जीत के बाद भी क्यों लटकी Kohli-Shastri पर लटकी Action की तलवार, देखें रिपोर्ट

ओवल में एतिहासिक जीत के बाद भी विराट-शास्त्री से खफा क्यों है BCCI?

भारत ने ओवल टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। हालांकि इस जीत के बाद भी बीसीसीआई कप्तान कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से खफा है। शास्त्री और टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी पिछले हफ्ते लंदन के एक होटल में हुए बुक लॉन्च समारोह का हिस्सा थे, जहां खचाखचा भीड़ थी। उस कार्यक्रम में कोहली और शास्त्री ने मंच साझा किया था।

शास्त्री के साथ-साथ फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भरत अरुण और फिजियोथैरपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इन सभी को शास्त्री के क्लोज कॉन्टैक्ट में आने के चलते आइसोलेट किया गया है। इन सबके बीच कप्तान विराट कोहली और शास्त्री से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पूछताछ कर सकता है। उस इवेंट में शिरकत करने के 5 दिन बाद यानी रविवार को रवि शास्त्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके संपर्क में आने के चलते बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर। श्रीधर, और फीजियो नितिन पटेल, ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन चारों को फिलहाल क्वारंटीन कर दिया गया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस इवेंट की तस्वीर हमाले पास है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भी मंजूरी नहीं मांगी थी।  BCCI अब इस पूरे मसले पर ECB के संपर्क में है। और, ये कोशिश की जा रही है कि अब बिना किसी दूसरी घटना के सीरीज को सफलतापूर्वक खत्म किया जाए।

अब दोनों टीमें मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए एक सख्त बायो-बबल में प्रवेश करेंगी। अधिकारी ने बताया, 'मैनचेस्टर में कठोर बायो-बबल होगा। पांचवां टेस्ट खत्म होने के पांच दिन बाद यूएई में आईपीएल होने जा रहा है।