Hindi News

indianarrative

Khel Ratna: बीसीसीआई ने खेल पुरस्कारों के लिए की खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश, मिताली और अश्विन के अलावा कौन-कौन शामिल, देखें पूरी सूची

खेल पुरस्कारों के लिए नामों की सिफारिश

इस साल के खेल रत्न पुरस्कारों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम की कप्तान मिताली राज और पुरुष टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नामित किया है। इन दोनों के अलावा दूसरे प्रमुख सम्मान अर्जुन अवॉर्ड के लिए के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम की सिफारिश की है। इस साल के पुरस्कारों के लिए प्रदर्शन का वक्त 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के बीच का है।

बोर्ड ने काफी चर्चा के बाद इन पांचों खिलाड़ियों का नाम भेजने का फैसला किया। मिताली राज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 22 साल पूरे किए हैं। वह महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मिताली इस वक्त भारत की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान हैं। वहीं अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में बने हुए हैं। उन्होंने इसी साल टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किए। साथ ही 2019 से 2021 के बीच हुई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने वाले गेंदबाज था।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीफ 5 जुलाई है, जो पहले 21 जून तक थी। मंत्रालय ने इसे बढ़ाने का फैसला किया था। क्रिकेट के अलावा हॉकी इंडिया की ओर से गोलकीपर पीआर श्रीजेश का नाम खेल रत्न और हरमनप्रीत सिंह, वंदना कटारिया और नवजोत कौर को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है। वहीं भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की बजाए ओडिशा सरकार ने स्प्रिंटर दुती चंद को खेल रत्न के लिए नामित किया है।