Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Coronavirus: वानखेड़े स्टेडियम मैनेजमेंट के 6 और लोगों को कोरोना, लेकिन इंदौर या हैदराबाद शिफ्ट नहीं होगा कोई भी मैच

IPL 2021- वानखेड़े मैनेजमेंट के 6 और लोग कोरोना संक्रमित

वानखेड़े स्टेडियम के मैनेजमेंट के छह और सदस्यों को कोरोना हो गया है। इन नए सदस्यों को मिलाकर कुल 16 सदस्यों को कोरोना हो चुका है,लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि कोरोना के कहर के बावजूद किसी भी मैच को वानखेड़े स्टेडियम से बाहर शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई के एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा कि हमारे पास इंदौर या हैदराबाद वैकल्पिक मैदान हो सकते हैं लेकिन इन दोनों स्थानों पर बायो बबल बनाने में परेशानी आ रही हैं। इसलिए अब यही प्रयास हैं कि कोरोना से बचाव उपाय किए जाएं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘हां, हैदराबाद एक ‘स्टैंड बाई’ स्थलों में से एक है लेकिन सभी व्यावहारिक कारणों को देखते हुए हम अब भी मुंबई से मैच शिफ्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इतने कम समय में एक और ‘बायो-बबल’ बनाना मुश्किल होगा।’ इसके अलावा आयोजक वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारियों के कोविड-19के लिए पॉजिटिव पाए जाने से भी चिंतित हैं।

 बीसीसीआई के मुताबिक इवेंट मैनेजेंट टीम के छह सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी क्वारंटीन पर भेज दिया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब आठ पॉजिटिव मामले थे। आज दो अन्य मामले पॉजिटिव पाए गए। इससे इनकी संख्या बढ़कर 10हो गयी। सभी को घर भेज दिया गया है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हम तैयारियों के लिए कांदिवली से मुंबई क्रिकेट संघ के दूसरे मैदानकर्मियों को ला रहे हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के प्रतियोगिता प्रबंधन के छह से सात कर्मचारियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।’ दोपहर में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पॉजिटिव आए हैं जिसके बाद उन्हें कोविड-19 क्वारंटीन सुविधा में भेज दिया गया है।