भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2021 के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है। कुछ खिलाड़ियों ने लीग बीच में ही छोड़ दी है। भारत में पिछले कुछ दिन से रोज तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। ऑक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है। इस बीच बीच में मैच छोड़कर वापस घर जा के खिलाड़ियों से बीसीसीआई ने भरोसा दिलाया है।
BCCI ने IPL खेलने वाले सारे खिलाड़ी को भरोसा दिया है कि टूर्नामेंट के खत्म हो जाने के बाद वह सभी की यात्रा का बंदोबस्त करेगा। बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टूर्नामेंट खत्म हो जाने के बाद वह अपने देश कैसे पहुंचेंगे। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने आईपीएल से हटने का फैसला किया।
BCCI के CEO हेमांग अमीन ने खिलाड़ियों को संबोधित पत्र में कहा कि हम जानते हैं कि आप में से कई इस बात को लेकर आशंकित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद स्वदेश कैसे लौटेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। BCCI यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेगा कि आप अपने गंतव्य तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे।
उन्होंने कहा कि, हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते। वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मगंलवार को कहा कि आईपीएल में भाग ले रहे उनके देश के क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपना इंतजाम खुद करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत में कोरोना वायरस महामारी की घातक दूसरी लहर को देखते हुए भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर 15 मई तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं। उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा स्टालेकर भी यहां है। मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से आईपीएल समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिए वेशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है आईपीएल के लीग मैच 23 मई को समाप्त होंगे जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।