जय शाह ऐशियाई क्रिकेट के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। बीबीसीआई के सचिव जय शाह को शुक्रवार को एसीसी का अध्यक्ष चुना गया, वो बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह लेंगे। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया। धूमल ने लिखा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां छुएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
32 साल के जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं। सलाना आम बैठक (AGM) में वर्चुअल तौर पर शाह को नया अध्यक्ष चुना गया। एजीएम को संबोधित करते हुए, नव-निर्वाचित एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, 'मैं इस सम्मान को स्वीकार करता हूं और मैं बीसीसीआई में मेरे सम्मानित सहयोगियों को मुझे नामित करने और मुझे इस प्रतिष्ठित पद के योग्य मानने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस क्षेत्र में खेल को व्यवस्थित करने, विकसित करने और बढ़ावा देने के के उद्देश्य से गठित एसीसी तेजी से बढ़ा है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो।'
जय शाह को मिली जिम्मेदारी पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बधाई दी है। गांगुली ने कहा, 'एसीसी का अध्यक्ष बनने पर जय शाह को बधाई देता हूं। हमने साथ काम किया है, और मैं क्रिकेट के खेल को विकसित करने के उनकी योजनाओं और दूरदृष्टि से अच्छी तरह परिचित हूं।