Hindi News

indianarrative

WTC 2021 Final की तैयारी में जमकर पसीना बहा रही टीम इंडिया, देखिए वीडियो

Image Courtesy Google

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। मुंबई में इस वक्त क्वारंटाइन में टीम इंडिया मैच प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है लेकिन खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। क्वारंटाइन पीरियड खत्म करने के के बाद 2 जून को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ी जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हाल ही में अभी ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पर अपने इंटेंस वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था, जिसमें पंत कई तरह की एक्सरसाइज करते हुए नजर आए थे और गिल साइकलिंग करते दिख रहे थे।

 

बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और उनको 2 जून से इंग्लैंड टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि न्यूजीलैंड को इस सीरीज से अपनी तैयारियों को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो उनका मनोबल काफी नीचे चला जाएगा, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।