भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल टी-20 सीरीज खेला जा रहा है। हालांकि कल के मैच के बाद से दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की मनाही हो गई है। कल अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी-20 में मैदान खाली थे। कोरोना के बढ़ते मामले के चलते बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलके कई शहरों नें लॉकडाउन के जैसे हालात बन गए हैं। बीसीसीआई ने IPL 2021 से ठीक पहले उसे देश भर में चल रहे एज ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का फैसला किया है।
BCCI के सचिव जय शाह ने इस मामले में सभी राज्य के क्रिकेट संघों को पत्र लिखकर उन्हें एज ग्रुप क्रिकेट मुकाबलों को सस्पेंड करने को कहा है। खबर के मुताबिक, शाह ने अपने पत्र में लिखा है, ” देश भर में कोरोना के हालात बिगड़ रहे हैं। नए मामलों की संख्या में तेजी दिख रही है। कोरोना के ताजा पनपे हालातों की वजह से हमें सभी एज ग्रुप टूर्नामेंट को बंद करना होगा। इस बिगड़े हालात में सभी खिलाड़ियों की इंटरसिटी यात्रा, क्वारंटीन और बायो सिक्योर जैसी चीजों को लेकर परेशानी हो सकती है।”
भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। इसमें बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे का सफल आयोजन कराया। इसी में महिलाओं की सीनियर वनडे ट्रॉफी भी कई वेन्यू पर खेली जा रही हैं। देश भर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ये एज ग्रुप टूर्नामेंट तो टल गया। लेकिन, सामने IPL 2021 है। भारत के 6 शहरों में इसका आयोजन होने वाला है। आयोजन के सभी 6 शहरों में कोरोना का असर तेज हैं। फिलहाल तो BCCI ने खाली स्टेडियम में ही IPL कराने की बात कही है। लेकिन, जिस तरह से हालात फिर से कोरोना के बेकाबू हो रहे हैं, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।