Hindi News

indianarrative

कंफ्यूजन में फंसे विराट कोहली, BCCI नहीं दे रहा है कोई सॉल्यूशन, ऐसे कैसे इंग्लैंड में जीत पाएगी टीम इंडिया?

Team india, IND vs ENG

विराट कोहली फिलहाल कंफ्यूजन में हैं। भारतीय बोर्ड से सॉल्यूशन मांगा है। पर समस्या को हल तो तब निकलेगा न जब BCCI कोई जवाब देगा। कंफ्यूजन का हल निकालने के लिए विराट बेचैन हैं। दरअसल टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट चाहिए। जिसे लेकर 28 जून को टीम इंडिया के मैनेजर गिरीश डोंगरे ने BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को मेल किया था।

खबर के मुताबिक, मेल में लिखा था, इंग्लैंड में टीम को दो रिप्लेसमेंट चाहिए। इनमें एक तो शुभमन गिल का और दूसरा एक और बल्लेबाज का। TOI की रिपोर्ट में टीम इंडिया ने 2 वजहों से रिप्लेसमेंट की मांग की है। पहला, शुभमन गिल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से ओपनर की जो जगह खाली हुई है उसे भरने के लिए और दूसरा, एक और टॉप ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को इंग्लैंड में अभी 2 महीने रहना है। ऐसे में अगर कोई और इंजरी या कुछ होता है तो उसके बैक अप के लिए।

खबर है कि इस मेल को आए 2 हफ्ते हो चुके हैं पर BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की ओर से इस पर अभी तक न तो कोई एक्शन लिया गया है और न ही कोई रिएक्शन दिया गया है। BCCI के इस रवैये के चलते उधर इंग्लैंड में सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया टोटल कॉन्फ्यूजन में है। टीम का थिंक टैंक कह रहा है कि अगर BCCI को रिप्लेसमेंट नहीं भेजना तो वो बता दे। विराट कोहली और टीम फिर उस हिसाब से आगे प्लान करेगी। पर बोर्ड तो न तो बात कर रहा है और न ही मेल का जवाब दे रहा है।

टीम इंडिया के मैनेजर ने जो मेल भेजा है उसमें किसी खास खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने बस रिप्लेसमेंट की मांग की है। मतलब सेलेक्टर्स जिसे बेहतर समझें भेज सकते हैं। ये फैसला नेशनल सेलेक्टर्स यानी चेतन शर्मा और उनकी टीम को करना है। वैसे ओपनिंग में शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर कयास पृथ्वी शॉ को लेकर है, जो फिलहाल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं।।