पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां कार्डिफ में पाकिस्तान ने अपना पहला वनडे मैच खेला। इस मैच में पाकिस्तान बुरी तरह से हारी। वहीं इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स ने सीरीज की सानदार शुरूआत की। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की वनडे टीम में बदलाव करने पड़े।
स्टोक्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कप्तान और बाकी खिलाड़ियों के बीच अनुभव को लेकर स्टोक्स का रेशियो धोनी से थोड़ा से ज्यादा हो गया। 2016 में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दर्जे की टीम के साथ खेलने उतरी थी, हालांकि तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। धोनी उस समय 275 वनडे मैच खेल चुके थे, जबकि बाकी टीम ने मिलकर कुल 73 वनडे मैच खेले थे। धोनी और बाकी टीम के अनुभव का रेशियो 3.767 था। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम की बात करें तो स्टोक्स ने कुल 98 वनडे मैच खेले हैं, जबकि बाकी इंग्लैंड टीम ने मिलाकर कुल 26 मैच खेले हैं। इस तरह से स्टोक्स और बाकी इंग्लिश टीम के अनुभव का रेशियो 3.769 था।
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की नई टीम के सामने पाकिस्तान की अनुभवी टीम बुरी तरह से हारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 35.2 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। फखर जमां ने 47 और शादाब खान ने 30 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच सका। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाकर 21.5 ओवर में ही 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। डेविड मलान 68 और जैक क्रॉले 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। चार विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।