Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: 36 साल का सूखा, क्या वनडे सीरीज इस खिलाड़ी के बदौलत जीत पाएंगे अंग्रेज?

Ben stokes

टेस्ट और टी20 के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की बारी है। दोनों टीमें आज पुणे में आमने-सामने होंगी। भारत ने टेस्ट और टी20 दोनों में ही मेहमान टीम को पटखनी दी। हालांकि इंग्लैंड की टीम भी जमकर लड़ी। वैसे अगर वनडे की बात करें तो भारत का पलड़ा यहां भी भारी है। 1984-85 के बाद से इंग्लैंड ने कोई वनडे सीरीज भारत में नहीं जीती है। ऐसे में अंग्रेजों पर काफी दबाव होगा। लेकिन एक खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी काम का साबित हो सकता है।

वो खिलाड़ी है बेन स्टोक्स। यह खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। टेस्ट हो या वनडे, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हर जगह कमाल किया है। अभी तक भारत दौरे पर शुरुआती टेस्ट को छोड़कर बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में वे इस दौरे का अंत अच्छी यादों के साथ करने की कोशिश करेंगे। वैसे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए बेन स्टोक्स लंबे समय बाद 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में 14 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेले थे। तब उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर पुणे में पहले वनडे में वे प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो करीब 618 दिन बाद उनकी इंग्लैंड की वनडे टीम में उनकी वापसी होगी। इस दौरान वे टेस्ट और टी20 में इंग्लैंड के खेलते रहे लेकिन अलग-अलग वजहों से वनडे नहीं खेल पाए।

बेन स्टोक्स के करियर की बात करें तो  25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ मैच से वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में वे तीन रन बना सके थे। तब से अब तक वे इंग्लैंड के लिए 95 वनडे मैच खेल चुके हैं। साथ ही टीम के मजबूत स्तंभ बन चुके हैं। इनमें उन्होंने 40।63 की औसत से 2682 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 20 अर्धशतक हैं