शारीरिक और मानसिक तनाव दूर करने के लिए इंग्लैण्ड बेस्ट ऑलाराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो बेन स्टोक्स के फैसले का सम्मान करते हैं। बोर्ड की ओर से अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि बेन स्टोक्स ने अपनी मानसिक स्थिति को ठीक करने और लेफ्ट हेण्ड की इन्डेक्स फिंगर को ठीक करने के लिए ब्रेक लिया है।
ध्यान रहे, 'इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टोक्स की इस ऊंगली फ्रैक्चर हो गयी थी जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था। उनकी चोट अभी पूरी तरह से सही नहीं हुई है। ईसीबी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वो स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करता है, और हम खेल से दूर रहने की अवधि के दौरान उसकी मदद करना जारी रखेंगे। इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा,'बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है।'
इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 'बेन को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उनको इसकी जरूरत होगी और हम भविष्य में में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। स्टोक्स की जगह समरसेट के क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया जाएगा।' इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड मीडिया से भी आग्रह किया है कि इस दौरान स्टोक्स और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।'