टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20World Cup 2021) का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में किया जाएगा और इसका समापन 14 नवंबर को होगा। इस इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि उन्होंने इसमें शिखर धवन को शामिल नहीं किया है।
ब्रैड हॉग ने जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, उसमें उन्होंने ओपनिंग को लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम चुना है। शिखर धवन को ओपनर से हटाने पर हॉग ने कहा है कि टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अटैकिंग प्लेयर की जरूरत है और अटैकिंग प्लेयर तभी आ सकते हैं जब विराट बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आएंगे।
हॉग ने टीम में विराट की जगह सूर्यकुमार यादव को दी है। वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को शामिल कर मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देने की कोशिश की है। हार्दिक और जडेजा का किरदार टीम में ऑलराउंडर का रहेगा।
टीम की गेंदबाजी लाइन अप में हॉग ने 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों और 1 स्पिनर को रखा है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा गेंदबाजी में स्पिनर के तौर पर चहल को शामिल किया है।
ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।