Hindi News

indianarrative

PSL: ‘बूढ़े पाकिस्तानी’ की तूफानी पारी, 11 गेंदों पर खड़े-खड़े ठोक दिए 52 रन

Shoaib Malik

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच यूएई में खेले जा रहे है। कल मैच में एक बूढ़े पाकिस्तानी ने जवानों की तरह बल्लेबाजी की। उम्र 40 साल से अधिक बावजूद उसके इस बूढ़े पाकिस्तानी के खेल में उसकी जवानी देखने को मिला। वो ऐसे खेला जैसे कोई 20 साल का नौजवान खेलता है। खेल 20-20 का था, लेकिन उसमें धमाका 40 साल के इस बल्लेबाज का हो रहा था।  उसका नाम है शोएब मलिक।

शोएब मलिक के भारत से कनेक्शन के बारे में सब जानते हैं। लेकिन, यहां बात सिर्फ और सिर्फ उनके परफॉर्मेन्स की। उस दमदार खेल की जो 40 के हो चले इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) बनाम पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच मुकाबले में दिखाया। शोएब मलिक ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले में 48 गेंदों पर विस्फोटक 73 रन ठोके, जिसमें 52 रन उन्होंने सिर्फ खड़े खड़े 11 गेंदों पर ठोक दिए। ये रन सिर्फ बाउंड्रीज आए। मलिक ने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 4 छक्के उड़ाए थे। हालांकि, शोएब मलिक को दूसरे छोर से पेशावर जाल्मी के दूसरे बल्लेबाजों का ज्यादा साथ नहीं मिला, जो कि टीम की हार की वजह बन गई।

शोएब मलिक ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले में 48 गेंदों पर विस्फोटक 73 रन ठोके, जिसमें 52 रन उन्होंने सिर्फ खड़े खड़े 11 गेंदों पर ठोक दिए। ये रन सिर्फ बाउंड्रीज आए। मलिक ने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 4 छक्के उड़ाए थे। हालांकि, शोएब मलिक को दूसरे छोर से पेशावर जाल्मी के दूसरे बल्लेबाजों का ज्यादा साथ नहीं मिला, जो कि टीम की हार की वजह बन गई।